सजीव क्या है (what is living )

 हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत  है एक और नई आर्टिकल मे दोस्तों इस आर्टिकल में  मै आपको "सजीव और निर्जीव क्या है " उसके बारे मे बताऊँगा तो आप इस  आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना । 

सजीव क्या है

सजीव क्या है (what is living )

 हम जब भी काही घूमने जाते है  या अपने घर के आस-पास  घूमते है तो हमे वाहूत सी वस्तुएं देखने को मिलती है । जैसे;- बस , जानवर , पक्षी , बादल , कीड़े,वृक्ष ,पौधे  इत्यादि । इन सभी वस्तुओं में  कुछ वस्तुएं सजीव तथा कुछ निर्जीव होते है । जैसे कि इनसभी मे से जानवर ,पक्षी ,  कीड़े,  वृक्ष ,पौधे आदि सभी सजीव वस्तुएं है । तथा बस , बादल आदि सभी निर्जीव है । चलो इतना तो जाँते है कि जिसमे जान होती है वो सजीव होते हिय लेकिन सवाल यह है कि हमे पता कैसे चलेगा कि कौन सी वस्तुए सजीव तथा कौन सी बस्तुएं निर्जीव है । 

           तो चलिए हम पहले जानते है कि सजीव तथा निर्जीव को कैसे पहचाने .. 


सजीव के लक्षण  क्या है ?(what is characteristics of livings )

यहाँ पर सजीवों के कुछ लक्षण दिए गए है जिसे पढ़कर आप आसानी से समझ पाएंगे कि कौन सी वस्तुएं सजीव है तथा कौन सी निर्जीव है :-

1). पोषण या आहार (food )

"सभी सजीव वस्तुएं भोजन करते है" सभी सजीव वस्तुओं को उनके वृद्धि के लिए आहार की आवश्यकता होती है । ये सभी भोजन करके ऊर्जा प्राप्त करते है ।  और कुछ वस्तुए अपना आहार खुद बना लेती है । जैसे पौधे प्रकाश संश्लेषण द्वारा खुद भोजन बनाते है । लेकिन कोई जीव  या प्राणी ऐसा नहीं कर सकते है । 


2). श्वसन 

किसी भी जीव या जन्तु के द्वारा लिए जाने वाले स्वाश  (हवा ) को  श्वसन कहते है । और सभी सजीव श्वसन करते है । श्वसन  की प्रक्रिया से ही सभी सजीव भोजन से ऊर्जा प्राप्त करते है । 


3).इंद्रियाँ 

सजीवों में मुख्यतः पाँच इंद्रियाँ पाई पाई जाती है- जो निम्नलिखित है :- 

  • आँख-जिससे दिखाई देता है 
  • कान -जिससे सुनाई देता है 
  • नाक -जिससे सूंघते है 
  • जीभ -स्वाद को पहचानने के लिए 
  • त्वचा -फ़ील करने के लिए 

4). गति :- 

सभी सजीवों में गति पाई जाती है जिसके सहारे सजीव एक स्थान से दूसरे स्थान जाते है अलग -अलग प्रकार के सजीवों में अलग -अलग प्रकार के अस्थियाँ पाई जाती है । जिस कारण सभी प्रकार के सजीवों की गति अलग -अलग प्रकार की होती है । 
A). जैसे :- कुत्ता, बिल्ली , शेर , मनुष्य आदि और इन सभी जीवों के अलग-अलग गति के लिए अलग प्रकार के हड्डियों की सनदी पाई जाती है । जो निम्नलिखित है :-

  • कंदुक संधि 
  • हिन्ज संधि 
  • अचल संधि ,आदि  
5). प्रजनन 

जिस क्रिया के द्वारा सजीव अपने जैसी संतान पैदा करता है , क्रिया को प्रजनन कहते  है और यह क्रिया हरेक सजीव मे पाया जाता है इन सभी में से कई जीव जिसके कान दिखाई देते है वो अपने जैसे बछे को जन्म देती है जैसे:-मानव , कुत्ता , बिल्ली , चूहा आदि   । लेकिन जिस सजीव के कान दिखाई नहीं देती है वो अंडे देते है और उस अंडे से बच्चे निकलते है जैसे :- मछली ,मेढक ,पक्षी आदि । लेकिन  पक्षी में चमगादड़ के कान दिखाई देते है जिस कारण ये अपने जैसे बच्चे  को जन्म देती है और दूध भी पिलाती है जीतने जीव अपने बछे को दूध पिलाती है उसे स्तनधारी कहते है । 

6). उत्सर्जन :-

सभी सजीव भोजन करते हैं और इन्ही सभी का शरीर का से बाहर निकलना उत्सर्जन कहलाता है । और इस क्रिया के दौरान सजीव अपने शरीर के अंदर पचे भौजन का मल तथा मूत्र के रूप मे बाहर निकलता है । 

7). मृत्यु :- 

सजीवों के मृत्यु होती है । सजीवों की एक एवरेज आयु होती है जिसके पूरा होने के बाद प्रत्येक की मृत्यु हो जाती है 


दोस्तों आशा करता हु कि आप इस पोस्ट को पढ़कर सजीव के वारे में सारी जानकारी ले लिए होंगे और दोस्तों यदि आपके मन मे और कोई सवाल हो तो कॉमेंट जरूर लिखेँ क्योंकि मुझे रिचर्च करना बहुत अच्छा लगता है । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sindhu Ghati sabhyata( सिंधु घाटी सभ्यता ) explaned in hindi

निर्जीव क्या है (what is non-living)