निर्जीव क्या है (what is non-living)

 हैलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक और नए आर्टिकल में दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको निर्जीव के बारे में बताऊँगा कि आखिर निर्जीव क्या है और इसे हम कैसे पहचान सकते हैं । 

निर्जीव क्या है

निर्जीव क्या है

दोस्तों हम जहां रहते हैं उसके चारों ओर कई प्रकार के वस्तुएं पाई जाती है जैसे :-पत्थर, कुल्हाड़ी , कुदाल , पेड़ , पौधा , कीड़े -मकोड़े,मनुष्य  इत्यादि ये सब वस्तुएं है इन्हें इनके लक्षण तथा कार्य के हिसाब से दो  भागों में बाँट सकते हैं । सजीव तथा निर्जीव उदाहरण में दिए गए वस्तुओं में से पेड़ - पौधा , कीड़े-मकोड़े , मनुष्य आदि सजीव हैं और पत्थर, कुल्हाड़ी,कुदाल आदि निर्जीव हैं । अब हम तो ये जान  गए की   इनमें से कुछ वस्तुए सजीव तथा कुछ निर्जीव हैं लेकिन अब सवाल ये खड़ा  होता है कि आखिर हम कैसे पहचानेंगे कि कौन सा  वस्तु सजीव है तथा कौन सा निर्जीव । (दोस्तों हमने सजीव के वारे में पहले ही एक आर्टिकल लिख चुका हूँ तो हम इस आर्टिकल में सिर्फ निर्जीव के वारे में बात करेंगे ।  

Note:. दोस्तो सजीव के बारे में मैंने एक आर्टिकल लिखा है तो इस आर्टिकल में मैं सिर्फ निर्जीव के बारे में बताऊँगा ।


निर्जीव क्या है  (what is non-living )

वे वस्तुएँ जो भोजन नहीं कर सकती है,स्वास नहीं ले सकती है। एक जगह से दूसरे जगह नहीं जा सकती है, उसे निर्जीव कहते है। जैसे पत्थर,कॉपी, किताब, कलम, टेबल, सूखी लकड़ी आदि । ये सभी निर्जीव है।


 निर्जीव के लक्षण :-

  1.  निर्जीव खाना नहीं खाता है।  
  2.   निर्जीव सांस नहीं लेता है । 
  3.   निर्जीव एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं जा सकता है। 
  4.   निर्जीव की आकृति हमेशा एक समान रहता है। 
  5.   निर्जीव में किसी भी प्रकार की गति नहीं होती है। 
  6.   निर्जीव की मृत्यु नहीं होती है। 
दोस्तों इन सभी तथ्यों को मैं आपके सामने साबित करूंगा तो आप इसे आगे पढ़ें:

1). निर्जीव का खाना:–

निर्जीव खाना नहीं खाता है जैसे पत्थर क्या आपने कभी सुना है कि पत्थर खाना खाता है इसी प्रकार से सुखी लकड़ी, कलम, किताब, ईट, साइकल इत्यादि । निर्जीव पानी भी नहीं पीता है। 

2). निर्जीव का श्वसन:–

निर्जीव सांस नहीं लेता है क्या आपने कभी सुना है कि एक पत्थर सांस के बिना मर गया नहीं ना तो इसी प्रकार से सुखी, लकड़ी, कलम, किताब, टेबल, थाली इत्यादि अर्थात निर्जीव सांस नहीं लेता है ।


3). निर्जीव का स्थान परिवर्तन:–

निर्जीव एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपने आप चल कर नहीं जा सकता है। जैसे पत्थर टेबल साइकिल मोटरसाइकिल आदि यदि आपको लगता है कि साइकल एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाता है तो आपको यह भी जानना चाहिए कि उसे कोई मनुष्य किसी जीव के द्वारा चलाया जाता है ना कि वह साइकिल अपने आप चलता है और क्या आपने कभी सुना है कि एक बार एक पत्थर अपने दोस्त से अकेले मिलने चला गया है और वापस आकर अपने स्थान पर फिर से बैठ गया है नहीं ,तो इसी प्रकार से निर्जीव से अपना स्थान परिवर्तन नहीं कर सकता है।


4). निर्जीव की आकृति:–

दोस्तों निर्जीव की आकृति हमेशा समान रहता है जैसे पत्थर लोहा कलम इत्यादि क्या आपने कभी सुना है कि एक बार एक व्यक्ति ने एक छोटे से पत्थर को लाकर अपने घर में रखता है तो वह एक पहाड़ बन जाता है ऐसा नहीं होता है अतः निर्जीव की आकृति हमेशा समान रहती है और निर्जीव की आकृति किसी व्यक्ति के द्वारा चेंज अर्थात परिवर्तन किया जा सकता है।


5). निर्जीव की मृत्यु:– 

दोस्तों निर्जीव की मृत्यु कैसे होगा जब उसके पास जीभ ही ना हो तो मृत्यु की बात कहां से आता है। दोस्तों निर्जीव हमेशा एक समान रहता है। क्या आपने कभी सुना है कि एक बार एक पत्थर, थाली, कलम, किताब, कॉपी, सड़क इत्यादि में से किसी एक की मृत्यु हो गई थी और उसके अंतिम संस्कार में 10 पत्थर भी सूखी लकड़ी तथा 20 थाली खुद पैदल जा रहा था तो दोस्तों अंत तक किसी भी निर्जीव वस्तुओं की मृत्यु का सवाल आपके मन में अब से नहीं दोड़ना चाहिए। क्योंकि निर्जीव के पास जीव ही नहीं होता है।


आपने क्या सीखा:–

दोस्तों आप इस आर्टिकल में निर्जीव क्या है तथा निर्जीव के लक्षण को उदाहरण के साथ समझ गए होंगे इतना आशा तो जरूर करूंगा मैं।


दोस्तों आशा करता हूं कि आप इस आर्टिकल को पढ़कर मजे लिए होंगे तथा उसके साथ-साथ निर्जीव के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लिए होंगे और दोस्तों यदि आपके मन में इस टॉपिक से रिलेटेड कोई और क्वेश्चन रह गया हो या फिर आपको इस पोस्ट में कहीं पर थोड़ी सी वर्ड मिसप्रिंट लगा हो तो प्लीज यार कमेंट करना हम उसे सुधारने का जरूर प्रयास करेंगे और यदि आपको कोई टॉपिक और पढ़ना है तो उसके लिए आप कमेंट में जरूर मेंशन करना मैं आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा और आपके हर सवाल का जवाब हम एक ब्लॉग के माध्यम से देना चाहूंगा तो थैंक यू फॉर रीडिंग till end।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sindhu Ghati sabhyata( सिंधु घाटी सभ्यता ) explaned in hindi

सजीव क्या है (what is living )