औरंगजेब जीवन इतिहास (history of Aurangjeb in hindi)

 दोस्तों जब भी आप औरंगजेब से रिलेटेड कुछ कहानी पढ़ते होंगे तो आपके मन में  लगता होगा कि आखिर औरंगजेब कौन है औरंगजेब की इतिहास क्या है तो चलिए आज के इस पोस्ट में  हम इन्ही सभी सवाल का जवाव देने वाला हूँ तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना जिससे आपके मन के औरंगजेब से रिलेटेड सभी सवाल खत्म हो जाएंगे ।


औरंगजेब जीवन इतिहास क्या है ? 

औरंगजेब का इतिहास
history of Aurangjeb  in Hindi 

औरंगजेब जीवन परिचय

मुगल वंश के छठवें शासक औरंगजेब थे । जिन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप पर लगभग 50 सालों से भी अधिक शासन किया था । इसकी शासन काल 1658 से लेकर 1707 तक चला था । औरंगजेब मुगल वंश के दुसरे ऐसे शासक थे , जिन्होंने सबसे लंबे समय तक शासन किया था । पहला अकबर था जिसने मुगल वंश पर सबसे अधिक समय तक शासन किया था । औरंगजेब एक ओरिजिनल मुस्लिम कट्टर शासक थे ।  

औरंगजेब के  परिवार 

बाबर खानदानी औरंगजेब का जन्म 1618 को मुंमताज के गर्भ से हुआ था । और मूमताज को नूर जहां भी कहा जाता है । औरंगजेब की पहली पत्नी ईरान की थी जिसका नाम दिलरास बानो बेगम था इनकी और पत्नियाँ थी जो औरंगाबादी महल, झैनाबादी महल व उदैपुरी महल । इनके बेटे का नाम बहादुर शाह, आज़म शाह, मोह्हमद काम बख्श , मोह्हमद सुल्तान, सुल्तान मोह्हमद अकबर तथा इनके पिता का नाम शाहजहाँ था ।  शाहजहाँ  के कुल 6 संतान थे । जिसमे से औरंगजेब तीसरा था । औरंगजेब को चार बेटियाँ थी । 

औरंगजेब का Biography चार्ट 

नाम                           औरंगजेब                         
पूरा नाम              मुहिउद्दीन मोहम्मद औरंगजेब  
जन्म                          14 अक्टूबर 1618              
माता-पिता                 मुमताज , शाहजहाँ           
पत्नी                          बानो बेगम                      
शासन काल              1658-1707                      
मृत्यु                              3 मार्च 1707                     

औरंगजेब का प्रचंड रूप 

औरंगजेब एक कट्टर शासक था । ये जो कहता था वही करता था । यह भारत के हिंदुयों पर क्रूरता पूर्वक जुल्म किया था इन्होंने अपने क्षेत्र में हिन्दू त्योहार को मनाना बंद कर दिया था । इसके जीतने भी पड़ोसी थे सभी इसके कार्य से परेसान थे ।  औरंगजेब ने मुस्लिम को छोड़कर बाकी सभी धर्मों पर अलग से कर लगाया था ।  ये इतने कट्टर थे कि हिन्दू  लोगों को जबरजस्ती मुस्लिम धर्म मनवाने की कोसिश करता था । और की लोगों को मानवा भी लेता था । जिस कारण से सभी हिन्दू इसके बिरोधी हो गए । औरंजेब ने बहुत सारे मंदिरों को तोड़कर उस जगह पर मस्जिद का निर्माण करवा देता था । औरंगजेब के शासनकाल में हिंदुयों को किसी भी प्रकार का काम नहीं दिया जाता था ।   

औरंगजेब  ने अपने पिता को बंदी क्यों बनाया 

साहजहाँ के कुल चार पुत्र थे तथा तीन पुत्रीयां थी । एक दिन साहजहाँ बीमार पड़ गए जिस कारण मुगल साम्राज्य का उतराधिकार बनने के लिए गृह युद्ध चलने लगा जो खासकर उतराधिकार का युद्ध के नाम दे भी जाने जाते हैं  । इस युद्ध में औरंगजेब सबसे आगे रहे ।  तथा औरंगजेब ने सभी को हराकर 21 जुलाई 1658 को मुगल साम्राज्य का शासक बन गया और  अपने पिता को बंदी बना कर शाह बुर्ज मे कैद कर दिया । जिस दिन औरंगजेब ने मुकुट (ताज) को पहना उसी दिन उसने अपने आप को आलमगीर कइ उपाधि दे दिया 

औरंगजेब  का गृह संघर्ष 

औरंगजेब अपनी मानसिक मजबूती तथा वफादारी से वे अपने पिता के सबसे लाडला पुत्र बन गए थे । उसके पिता ने सबसे पहले उसे दक्कन का सूबेदार बनाया उस समय औरंगजेब की उम्र लगभग 18 साल हो चुकी थी । लेकिन कुछ दिन बाद औरंगजेब किक बहन की मृत्यु अचानक हो गई  यह घटना आगरा मे हुआ था जिस कारण औरंगजेब बहुत उदास  हुए क्योंकि यह अपनी बहन से अंतिम पल भी नहीं मिल पाया । इसे अधिक काम होने के कारण आगरा नहीं जा पाए कुछ हपतों बाद गए जिस कारण से ये अपनी बहन की मरी मुह भी नहीं देख पाया ।  लेकिन घर जाने के बाद यह एक परिरारिक झंझट मे पड़ गए हुआ न हुआ की शाहजहाँ ने इसे दक्कन की सूबेदारी पद से हट दिया ।   उसकी सारे पावर को खत्म कर दिया मतलब उनका सर अधिकार छिन लिया गया ।  

औरंगजेब की म्रत्यु कैसे हुआ ? 

 3 मार्च 1707 को  औरंगजेब की मृत्यु हुआ था जब इसकी मृत्यु हुई तब ये महज 90 साल के हो चुके थे । मृत्यु के बाद औरंगजेब को  दौलताबाद में दफना दिया गया । औरंगजेब भारतीय उपमहाद्वीप पर लगभग 50 सालों  से भी अधिक समय तक राज्य किया था । 


आपने क्या सीखा :- 
Q. औरंगजेब के पिता का नाम क्या है ? 
Ans:- शाहजहाँ  

Q.  औरंगजेब के एक  पत्नी का नाम बताएं ?
Ans :- बानो बेगम 

Q. औरंगजेब की मृत्यु कब हुआ ? 
Ans :- 3 मार्च 1707 

Q.औरंगजेब का सबसे फेमस उपाधि क्या है ? 
Ans :- आलमगीर 

Q . औरंगजेब  के मा का नाम क्या है ? 
Ans:-मुमताज 

दोस्तों आशा करता हूँ की आप इस आर्टिकल को पढ़कर औरंगजेब के बारे में बहुत जानकारी हासिल कर लिए होंगे तो चलिए इस आर्टिकल को यहीं खत्म करते है ।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sindhu Ghati sabhyata( सिंधु घाटी सभ्यता ) explaned in hindi

सजीव क्या है (what is living )

निर्जीव क्या है (what is non-living)