मुस्लिम लीग क्या है और इसके संस्थापक कौन है ?

मुस्लिम लीग  क्या है और इसके  संस्थापक कौन है  इसकी जानकारी इस पोस्ट में पूरा जानकारी बताया गया है । इस पोस्ट को पूरा पढ़ें । 

मुस्लिम लीग क्या है और इसके संस्थापक कौन है ?
 मुस्लिम लीग क्या है 


मुस्लिम लीग क्या है ? 

"अखिल भारतीय मुस्लिम लीग" का छोटा नाम मुस्लिम लीग है जिसका फाउंडर  आगा खाँ तथा सलीमुल्लाखाँ है । यह एक राजनैतिक समूह था । इसके नेता अलीजिन्ना ने भय के साथ  कहा था कि जब भारत  स्वतंत्र होगा ।  तो हो सके भारत एक हिन्दूवर्चस्व देश  न बन जाए  और यही कारण था की जिन्ना पाकिस्तान की मांग बार-बार कर रहे थे ।   और सफल भी हुए । 


मुख्य बिन्दु 

नाम                   मुस्लिम लीग 

संथापक             आगा  खाँ तथा सलिमुल्ला खाँ 

स्थापित               1906 में      


मुस्लिम लीग का इतिहास क्या है 

मुस्लिम लीग की स्थापना बांग्लादेश के  ढाका में 1906 में हुआ था । इसकी स्थापना आगा खाँ तथा सलीमुल्लाखाँ के द्वारा किया गया था । जब इसकी स्थापना  की गई तब भारत के वायसराय मिनटों-II था । मुस्लिम  लीग की मांग पर मुसलमानों की पृथक निर्वाचन क्षेत्र  मिल गया  जिस कारण मुस्लिम लीग तथा कॉंग्रेस के बीच विवाद हो गया ।  एनिवेसेन्ट तथा बाल गंगाधर तिलक के सहयोग से 1916 में काँग्रेस लखनऊ अधिवेशन हुआ इस अधिवेशन की अध्यक्षता अंबिकचन्द मजूमदार के द्वारा किया जा रहा था ,   इस अधिवेशन में  गरमदल, नरमदल  तथा मुस्लिम लीग एक हो गए तथा कॉंग्रेस ने मुस्लिम लीग की अलग निर्वाचन स्वीकार कर लिया ।

 उसके बाद में 1927 में शायमन कमीशन आया था । इस कमीशन का समर्थन जस्टिस पार्टी और यूनिनिस्ट पार्टी ने किया था । इस कमीशन में जवाब मे भारत से दो प्रस्ताव दिए गए थे । कॉंग्रेस ने "नेहरू रिपोर्ट" दिया तथा मुस्लिम लीग ने "14 सूत्री  जिन्ना फार्मूला"  लेकिन शायमन कमीशन इसे नहीं माना ।  शायमन कमीशन ने अपनी रिपोर्ट को 1930 को पारित कर दिया । 

                   और इसके बाद भारत शासन अधिनियम 1935 में  पारित हुआ ।  इसी के आधार पर 1937 मे प्रांतीय चुनाव हुआ । इस चुनाव में दो सबसे बड़ी पार्टी थी एक कॉंग्रेस तथा दूसरी मुस्लिम  लीग , जिसमें कॉंग्रेस 8 राज्यों से विजयी  हुआ तथा मुस्लिम लीग दो राज्यों से जिस कारण मुस्लिम लीग की कमर  टूट गई । मुस्लिम लिग ने फिलहाल पाकिस्तान के सिंध तथा पंजाब प्रांत में जीत हासिल की थी । इसी बीच अंग्रेजों ने 1939 में द्वितीय युद्ध का मामला सामने लाया  जिसमें 22 December 1939 को कहा  तीन लाख भारतीय सैनिक ब्रिटेन की ओर से लड़ाई लड़ेगा जिस कारण कॉंग्रेस आठों राज्यों से त्याग पत्र दे दिया जिस कारण मुस्लिम लीग के नेता बहुत खुस हुए तथा उसी दिन लीग लोग मुक्ति दिवस मनाया था । अब मुस्लिम लीग पूरा तैयार हो गया कि मुझे एक अलग देश बनाना है । और उसके बाद  लाहौर अधिवेशन 1940 को हुआ  जिसकी अध्यक्षता जिन्ना ने किया था ।  इस अधिवेशन के तहत पाकिस्तान की मांग किया जा रहा था । 

आपने क्या सीखा :-

1. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुआ ? 

Ans:- 1906 को 

2 . मुस्लिम लीग के संस्थापक कौन है ? 

Ans:- आगा खाँ तथा आगा  खाँ तथा सलिमुल्ला खाँ

3. भारत में सर्वप्रथम प्रांतीय चुनाव कब हुआ ? 

Ans:-1937 में 

4. मुस्लिम लीग ने कब मुक्ति दिवस मनाया ? 

Ans:-22 December 1939 को 

5. लाहौर अधिवेशन कब हुआ था ? 

1940 में 


दोस्तों आशा करता हु कि आप इस पोस्ट को पूरा पढे होंगे तो आपको सभी चीजे समझ में  आया होगा । और यदि आपको कोई जानकारी मिस लागि हो तो आप उसे कॉमेंट मे जरूर लिखें । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sindhu Ghati sabhyata( सिंधु घाटी सभ्यता ) explaned in hindi

सजीव क्या है (what is living )

निर्जीव क्या है (what is non-living)