माचिस काम कैसे करता है how works matchbox?

  हैलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक और नई ब्लॉग आर्टिकल मे दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे मैं आपको साइंस के एक ऐसे अनोखे चीज के बारे मे बताऊँगा जिसे जानने के बाद आप भी कहोगे कि यार बाकई यह जानकारी मुझे पहले होनी थी तो चलिए शुरू करते है । 

                     दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे मैं आपको घर मे यूज होने वाली माचिस तथा उसके तीली के बारे मे बताऊँगा  कि आखिर जब माचिस के तीली को उसी माचिस बॉक्स  के एक सतह से रगड़ा जाता है तो आग की उत्पत्ति  कैसे हो जाती है। और यदि हम उसी तीली को किसी दूसरे वस्तु से रगड़ते है तो आग की उत्पत्ति क्यों नहीं होती है । तो चलिए आज के इस आर्टिकल मे हमलोग इन्ही सभी सवालों के जवाव जानने वाले है । 

आपके सवाल :-माचिस क्या है ,माचिस से आग की उत्पत्ति कैसे  होती है, माचिस में क्या होता है जिस कारण से आग की उत्पत्ति होती है ,एक माचिस को बनाने में कितना खर्च होता है । 

माचिस कैसे काम करता है
 how works matchbox



माचिस क्या है? 

दोस्तों माचिस एक ऐसा वस्तु है जो इस दुनियाँ  को   बना सकता है और बिगाड़ भी  सकता है । यह बेसिकली फास्फोरस युक्त पदार्थ  का बना होता  है दोस्तों इसका यूज हमलोग घर मे चूल्हा जलाने या फिर बीड़ी, सिगरेट, हुक्का आदि  को जलाने मे करते है , दोस्तों  इसे देहाती भाषा में कई नाम से पुकारे जाते है जैसे :- माचिस , सलाय , तीली , अगसूलगा इत्यादि आप इन सभी नामों मे से कौन से नाम को ज्यादा सुनते है कॉमेंट मे जरूर लिखीएगा, आगे की और बढ़ते है ।  

आखिर क्या रहश्य है जिस कारण से तीली से आग की उत्पत्ति होती है ? 

दोस्तों सामान्यतः आप देखते होंगे जीतने भी तीली होते है सभी पर थोड़ी लेप होती है क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया कि अखिर वो लेप  क्या है या फिर किस चीज की बनी होती है ? नहीं तो चलिए हम आपको बताते है 

                     दोस्तों  छोटी सी लकड़ी के तीली पर जो लेप होती है वो  फास्फोरस युक्त पदार्थ  से बनी होती है  दोस्तों इसमे सामान्यतः (ANTIMONY TRISULPHIDE ,POTASSIUM CHLORATE , AMMOUNIUM PHOSPHATE,PARAFFIN WAX AND GLUE ) PAYE JATE HAI  । दोस्तों ये जितने भी नाम अभी आपने अभी पढ़ा  है सभी केमिकल के नाम है दोस्तों यदि आपको ये सभी नाम समझ मे नहीं आते है तो कोई बात नहीं दोस्तों आप सिर्फ इसे  फास्फोरस युक्त पदार्थ के नाम से जान सकते है क्योंकि इसमे सबसे ज्यादा फॉस्फारस ही पाई जाती है । दोस्तों ये तो हुई  तीली के ऊपर के लेप की बनावट वाली वस्तुएं अब बात करते है कि माचिस बॉक्स के ऊपर जो ब्लैक कलर का रहता है उसमे क्या रहता है 

 दोस्तों माचिस वोक्स के ऊपर वाली सतह पर जो काले कलर के पदार्थ राहते है उसमे सामान्यतः powder ग्लास मतलब चूर्ण शीशा तथा लाल ( red) फास्फोरस  का मिश्रण  रहता है । दोस्तों यहाँ तक तो हम जान चुके है कि माचिस को केमिकल के रूप मे निर्माण करने के लएए किस चीज  की जरूरत होती है । और दोस्तों अब बात करते है की माचिस काम कैसे करता है । 


माचिस काम कैसे करता है ? 

दोस्तों जब माचिस के बॉक्स पर तीली को रगड़ा जाता है तो माचिस बॉक्स के सतह पर  heat मतलब गर्मी उत्पन्न होती है जिस कारण लाल फ़ॉस्फोरस सफेद फ़ॉस्फोरस मे परिवर्तित हो जाती है तथा सफेद फ़ॉस्फोरस ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करके आग की उत्पत्ति करती है । 

Q).माचिस को इंग्लिश मे क्या कहते है ?

 ans:- matchbox

Q).माचिस का अविस्कार कब हुआ और किसने किया ?

ans:- माचिस का अविस्कार 31 दिसम्बर 1827 ई में इंग्लैंड के वैज्ञानिक जॉन वॉकर के द्वारा किया गया था 

एक्स्ट्रा :- माचिस के निर्माण में लकड़ी तथा कागज की जरूरत होती है तथा कागज भी लकड़ी की ही बनी होती है । 


हमने क्या शिखा :-

मचीश के निर्माण में  किस चीज की जरूरत होती है तथा माचिस मे आग कैसे लगती है । 


दोस्तों आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट के माध्यम से  माचिस के बारे में जान  गए होंगे । यदि आपके मन में और कोई सवाल रह गया हो तो कॉमेंट में हमें जरूर लिखें।   best off luck 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sindhu Ghati sabhyata( सिंधु घाटी सभ्यता ) explaned in hindi

सजीव क्या है (what is living )

निर्जीव क्या है (what is non-living)